Realmi GT 7 Series: 7000mAh बैटरी वाला फोन जो थकता नहीं बस चलता जाता है

Realmi GT 7 Series: 7000mAh बैटरी वाला फोन जो थकता नहीं बस चलता जाता है

Realme एक बार फिर से टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचाने को तैयार है अपनी नई GT 7 सीरीज़ के साथ। कंपनी की तरफ से इसकी बैटरी का खुलासा गया है जिसमे बताया गया है की फोन को 15 मिनट मे 50% तक चार्ज  हो जाएगा आइए इसके बारे मे डीटेल से जानते है । 

Realmi GT 7 मोबाईल का डिस्प्ले

Realmi GT 7 सीरीज की तरफ से आने वाले फोन का डिजाइन का खुलासा हो गया है Realmi ने अपने अन्य पोस्ट मे बताया है की Realmi GT 7 मे 6.74 इंच का अमोलेड डिस्प्ले 1.5K रेजोलूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट साथ आएगा ओर इसमे बैक पैनल स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें दो कैमरा और LED Flash लाइट होगी. 

Realmi GT 7 कैमरा क्वालिटी

Realmi GT 7 मे आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर देखने को मिल जाता है ओर 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसेर मिलेगा यह कैमरा फोटो लवर के लिये बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता है ओर फ्रन्ट केमरे की बात करे तो इसमे आपको 32MP का सेन्सर दिया गया है । 

Realmi GT 7 बैटरी ओर चार्जर

Realmi GT 7 मे रेयलमि कंपनी ने इस फोन मे काफी बड़ी बैटरी दी है जो किओ 7000mAh का होने वाला है ओर इसे चार्ज करने के लिये 120WAAT का फास्ट चार्जर दिया गया है जिससे आप इसे 0% से 100% कुछ ही मिनट मे इसे फूल चार्ज कर सकते हो । 

Realmi GT 7 Battery
Realmi GT 7 Battery

Realmi GT 7 प्रोसेसर ओर परफॉरमेंस

Realmi GT 7 मे जैसी बैटरी दी गई है वैसी ही इसमे प्रोसेससोर  दिया गया है Realmi GT 7 मे आपको  Snapdragon 8 Gen 4 का दमदार प्रोसेससोर देखने को मिले जाता है जिसमे आप हेवी गेमिंग आ आनद ले सकते हो 

Realmi GT 7 की कीमत

रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme GT 7 Pro की कीमत भारत में ₹55,000 से ₹60,000 के बीच हो सकती है, जबकि GT 7 का बेस वेरिएंट ₹45,000 के आस-पास लॉन्च हो सकता है। हालांकि, ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार है।

Leave a Comment