Tata Harrier EV 2025; Lauch Date in India, जाने कब होगी पेश?

Tata Harrier EV केवल एक इलेक्ट्रिक SUV नहीं है, बल्कि यह आने वाले समय की झलक है — स्टाइल, परफॉर्मेंस और सस्टेनेबिलिटी का परफेक्ट मिक्स। अगर आप एक ऐसी EV चाहते हैं जो न सिर्फ़ स्मार्ट हो, बल्कि ताकतवर भी हो — तो Harrier EV का इंतज़ार करना समझदारी होगी।

Tata Harrier EV कीमत ओर लॉन्च डेट

टाटा मोटर्स मे अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी हैरीयर  ईवी की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है यह इलेक्ट्रिक कार भारत मे 3 जून 2025 को लॉन्च की जाएगी अगर आप इस कार को खरीदने का सोच रहे है तो यह इलेक्ट्रिक कार आपके लिये एक बेस्ट चॉइस हो सकता है 

अब बात करे इसकी कीमत की तो यह आपको ₹24 से ₹28 लाख  (एक्स-शोरूम) मे देखने को मिल सकता है । 

Tata Harrier EV अब डीजल नहीं बिजली दोरेगी

भारत की सबसे भरोसेमंद SUV में से एक Tata Harrier अब एक नई पहचान के साथ आ रही है: Electric Vehicle के रूप में। Tata Motors की यह नई पेशकश न सिर्फ़ पर्यावरण के लिए बेहतर है, बल्कि आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बिल्कुल नए स्तर पर ले जाएगी।

Tata Harrier EV
Tata Harrier EV

Tata Harrier EV क्या है खास

Tata Harrier EV, Tata की Gen 2 EV Architecture पर आधारित है, जो ICE (Internal Combustion Engine) मॉडल से बिल्कुल अलग और एडवांस्ड है।  

टाटा हैरीअर ईवी मे खास बात यह होगी की यह टाटा की पहली एसयूवी इलेक्ट्रिक होगी जो डुआल मोटर सेटअप के साथ 4WDयानि ऑल व्हील ड्राइव स्पोर्ट करेगी कंपनी का दावा है की एक बार चार्ज होने के बाद यह 500 किमी तक का रेंज देगी साथ ही इसमे V2L V2V जैसे फीचर्स भी मिलेंगे समन एक तरह का सेल्फ पार्क फीचर है जिससे कार खुद चलकर पार्क हो जाती है । 

Tata Harrier EV टेक्नोलॉजी

Tata Harrier EV मे जबरदत फीचर्स से लेस है जिसमे 12.3 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है ओर 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा इसके अलाव 360° कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स दिए गए है 

Leave a Comment