Tata Altroz Facelift 2025: जानें लॉन्च डेट, वेरिएंट्स, इंजन और टॉप फीचर्स

Tata Altroz भारतीय बाजार में अपनी मजबूत बॉडी, शानदार डिज़ाइन और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रही है। यह कार उन लोगों के लिए बनी है जो एक स्टाइलिश, प्रैक्टिकल और सुरक्षित हैचबैक की तलाश में हैं।

यह भारत की पहली हैचबैक है जिसे Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो इसे सेगमेंट में सबसे अलग बनाता है।

Tata Altroz Facelift 2025

Tata Motors भारतीय बाजार में फिर से हलचल मचाने को तैयार है – इस बार अपने पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक Altroz के नए फेसलिफ्ट अवतार के साथ।
Altroz Facelift 2025 सिर्फ कॉस्मेटिक अपडेट्स ही नहीं, बल्कि फीचर पैक्ड, स्मार्ट और सेफ्टी-फोकस्ड भी होगी।

Tata Altroz Facelift लॉन्च डेट ओर बुकिंग

Tata Altroz Facelift की अनुमानित लॉन्चिंग अक्टूबर 2025 में हो सकती है, जिसमें पहले से ज्यादा वेरिएंट्स और कस्टमाइजेशन विकल्प मिलेंगे।
बुकिंग खुलने की जानकारी Tata Motors की आधिकारिक वेबसाइट और नजदीकी डीलरशिप पर जल्द मिलेगी।

Tata Altroz Facelift डिजाइन

Tata Altroz Facelift की डिजाइन की बात करे तो इसमे फ्रेश फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिलेगा ओर इस नई कार मे नए अलॉय व्हील डिज़ाइन भी दिए गए है इसके अलावा इसमे ब्लैक रूफ और डुअल-टोन ऑप्शन भी मिल जाता है ओर इसमे नए कलर ऑप्शन भी ऐड किए गए है । 

Tata Altroz Facelift
Tata Altroz Facelift

Tata Altroz Facelift इंजन ओर परफॉरमेंस

टाटा आल्टरोज़ की इंजन की बात करे तो इसमे आपको तीन वेरीअन्ट देखने को मिल जाता है जिसमे आपको 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो 1199 सीसी दिया गया है जो 86PS की पावर जनरेट करता है

ओर दूसरा इंजन 1.2 लीटर iTurbo जिसमे 1199 iturbo का इंजन दिया हुआ है जो 110 PS की पावर जनरेट करता है । 

बात करे डीजल इंजन की तो 1.5 लीटर का डीजल इंजन होने वाला है ओर 1497सीसी पर 90 PS की पावर जनरेट करता है । 

Tata Altroz Facelift कीमत

Tata Altroz Facelift 2025 एक परफेक्ट अपग्रेड साबित हो सकता है उन लोगों के लिए जो एक प्रीमियम, स्टाइलिश और सुरक्षित हैचबैक की तलाश में हैं। तो यह कार आपके लिये बेस्ट चॉइस हो सकती है यह कार शुरुआती कीमत 6.99 एक्स शोरूम से स्टार्ट हो सकती है यह कीमत जगह ओर मॉडेल के हिसाब से अलग अलग हो सकती है  । 

Leave a Comment