भारत की सबसे प्रतिष्ठित बाइक निर्माता कंपनी, Royal Enfield, ने एक बार फिर से मोटरसाइकिल प्रेमियों का दिल जीतने की तैयारी कर ली है। लेकिन इस बार मामला सिर्फ क्लासिक लुक या दमदार इंजन तक सीमित नहीं है। इस बार Royal Enfield ने अपने ट्रेडिशनल चार्म में जोड़ा है तकनीक का तड़का – पेश है Royal Enfield की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल होने जा रही है
Royal Enfield डिजाइन
Royal Enfield ने अपनी क्लासिक डिज़ाइन लैंग्वेज को बरकरार रखते हुए इस हाइब्रिड बाइक को एकदम मॉडर्न टच दिया है। स्टील बॉडी, विंटेज फ्यूल टैंक और आइकॉनिक हेडलाइट्स – सब कुछ वही है जो रॉयल एनफील्ड को रॉयल बनाता है, लेकिन अब इसमें है EV युग की आत्मा।
Royal Enfield की हाइब्रिड मे क्या है खास
रॉयल एनफील्ड अब आगे बढ़ कर टेक्नोलॉजी बाइक की ओर रुख कर रही है कंपनी जल्द ही 250 सीसी की हाइब्रिड बाइक को लॉन्च करने का प्लान बना रही है । जो की देखने मे क्लासिक ओए मॉर्डन भी होगी ।
इस कंपनी की खसस बात बातों तो इसका इंजन भारत नहीं बल्कि चीन मशहूर कंपनी CFMoto द्वारा तैयार किया जाता है । यह बाइक शानदार फ़ील के साथ शानदार परफॉरमेंस का भी वादा करती है ।

Royal Enfield हाइब्रिड बाइक मे मिलेगा ज्यादा माइलेज
इस बाइक मे जो इंजन होगा वो हाइब्रिड तकनीकी का होगा यानि भविष्य मे पेट्रोल से साथ साथ इसे इलेक्ट्रिक मोड मे भी चलाया जा सकेगा जिससे इसने माइलेज भी जबरदस्त मिलेगा ओर पर्यावरण को भी कम असर होगा ।
यह हाइब्रिड बाइक एक पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का संयोजन है, जो राइडर को देता है परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी का बेहतरीन बैलेंस। कंपनी का कहना है कि इस बाइक को खास तौर पर शहर की ट्रैफिक और लॉन्ग हाइवे राइड्स दोनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
Royal Enfield फीचर्स ओर इंजन
Royal Enfild Hybrid के फीचर्स की बात कर तो इसमे आपको डुआल इंजन देखने को मिल जाता है जो की 250 सीसी का पेट्रोल इंजन ओर इलेक्ट्रिक इंजन दिया गया है । इसमे आपको eco Mode भी दिया गया है जिसे ऑन करने पर इलेक्ट्रिक मोटर 60 km तक इसकी रेंज होने वाली है । इसके अलावा इसमे Boost Mode भी है जिसे ऑन करने पर दोनों इंजन एक साथ काम करना शुरू कर देते है जिससे गाड़ी को एक्स्ट्रा पावर मिलता है । ब्रेक लगाने पर बैटरी अपने आप ही चार्ज होने लगती है ।
Royal Enfield कीमत
रिपोर्ट की मानर तो यह बाइक 250 सीसी 1.2० लाख रुपये से शुरू होकर 1.35 लाख रुपये तक की इसकी कीमत आ सकती है यह कीमत इसे कंपनी की मोजूद बाइक Hunter 350 सीसी से भी सस्ता बनाएगी इसका मातल यह बाइक कम बजट वाले रोएल एनफील्ड प्रेमियों के लिये बेहतरीन मोका हो सकता है ।