Motorola ने एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा दिया है — Motorola Edge 60 के ज़रिए। अगर आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जिसमें शानदार डिज़ाइन हो, तगड़ा परफॉर्मेंस मिले, और कैमरा भी बवाल हो — तो जनाब, यह फोन खास आपके लिए है।
Motorola Edge 60, मिड-रेंज सेगमेंट में फ्लैगशिप फील देने वाला स्मार्टफोन है।
Motorola Edge 60 5G डिज़ाइन और डिस्प्ले
Motrola Edge 60 5G मे आपको 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है ओर 120Hz की फास्ट रिफ्रेश रेट दिया गया है इसके अलावा इसमे 4500 निट्स की पिक ब्राइट्निस भी दिया गया है जिससे आप बाहर तेज रोशनी मे भी ईदे आराम से चला सकते हो ।

Motorola Edge 60 5G कैमरा क्वालिटी
Motrola Edge 60 5G मे डुआल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे प्राइमेरी कैमरा 50 MP + 8 MP के सेन्सर देखने को मिल जाता है ओर वही बात करे सेल्फ़ी कमेरे की तो इसमे आपंकों 16 MP का सेन्सर दिया हुआ है जिससे आप 4K@30 FPS तक विडिओ रिकार्ड कर सकते हो ।
Motorola Edge 60 बैटरी और चार्जिंग
Motrola Edge 60 5G मे आपको 4400mAh बैटरी जो एक दिन आराम से निकाल देती है। ओओर इसे चार्ज करने के लिये 68 WATT का फास्ट चार्जर भी दिया गया है जो इसे 0% से 100% चार्ज 30 मिनट मे फूल कर देता है ।

Motorola Edge 60 5G प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
फोन में है MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर जो बैटरी एफिशिएंसी और मल्टीटास्किंग दोनों में जबरदस्त है।12GB RAM + 256GB स्टोरेज तक का विकल्प गेमिंग, एडिटिंग, या रोज़मर्रा के काम, सब कुछ स्मूद, Android 14 आउट ऑफ द बॉक्स बिना ब्लोटवेयर, एकदम क्लीन और फास्ट है ।
Motorola Edge 60 5G कीमत
Motorola Edge 60 5G की शुरुआती कीमत है लगभग ₹27,999।
यह Flipkart और Motorola की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कई बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स के साथ इसे और सस्ते में पाया जा सकता है।