New Tata Sumo 2025 – क्या Bolero का खेल अब खत्म?

Tata Motors एक बार फिर से अपने आइकॉनिक SUV ब्रांड Tata Sumo को नए अंदाज़ में 2025 में लॉन्च करने की तैयारी में है। जहां एक तरफ भारतीय बाजार में SUV की डिमांड लगातार बढ़ रही है, वहीं Tata Sumo का रीलॉन्च पुराने समय की यादों को फिर से ज़िंदा कर देगा।

New Tata Sumo डिज़ाइन

नई Sumo को पुराने बॉक्सी लुक के साथ मॉडर्न टच दिया गया है ओर इसमे LED हेडलैम्प्स और DRLs भी देखने को मिल जाता है मस्कुलर फ्रंट ग्रिल इसे शानदार लुक प्रदान करते है । बड़ा टायर आर्क और ग्राउंड क्लियरेंस इसका काफी अच्छा दिया गया है जिससे खड़बड़ रास्तों मे इसे कोई दिक्कत नहीं होगी । रूफ रेल्स और स्किड प्लेट्स भी मिल जाता है । 

पुराने Sumo फैंस को इसकी सॉलिड बॉडी और रफ-टफ अपील से काफी nostalgia महसूस होगा।

New Tata Sumo इंजन और परफॉर्मेंस

New Tata Sumo के इंजन की बात करे तो इसमे आपको 2.0L Kryotec डीजल इंजन देखने को मिल जाता है । ओर 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है ।  इसके अलावा इसमे आपको 17-18 kmpl का माइलेज भी देखने को मिल जाता है यह इंजन ज्यादा पावरफुल और BS6 Phase-2 नॉर्म्स के मुताबिक होगा। साथ ही, इसमें बेहतर NVH लेवल और स्मूद राइड क्वालिटी मिलेगी।

New Tata Sumo फीचर्स और इंटीरियर

2025 मे मिल रहे है बहुत सारे फीचर्स जिसमे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल MID क्लस्टर, रियर AC वेंट्स, ड्यूल एयरबैग्स, ABS, EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल है 

7 से 9 सीटर ऑप्शन के साथ यह गाड़ी फैमिली और ऑफ-रोडिंग, दोनों के लिए परफेक्ट होगी।

New Tata Sumo 2025
New Tata Sumo 2025

New Tata Sumo ऑफ-रोडिंग और यूटिलिटी

Tata Sumo हमेशा से एक भरोसेमंद ऑफ-रोडिंग और कमर्शियल SUV रही है। नया वर्जन भी 4×4 वैरिएंट में आ सकता है, जिससे ये खराब रास्तों, गांव की गलियों और पहाड़ी इलाकों में शानदार परफॉर्मेंस दे सकेगी।

New Tata Sumo कीमत

अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हो तो इस कार की कीमत  ₹9 लाख से ₹13 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच इसकी कीमत हो सकती है।
Tata इसे एक अफॉर्डेबल लेकिन टफ SUV के रूप में लॉन्च करेगी, जिससे रूरल और सेमी-अर्बन इलाकों में भी इसकी पकड़ मजबूत हो।

Leave a Comment