Suzuki Access New Veriant; सुजुकी कंपनी वालों ने नए एडिशन के साथ एक्सेस125 को चार वेरिएंट में पेश किया है Suzuki Access की शुरुआती कीमत 84,441 से सुरू होकर 1,10,000 रुपये तक जा सकती है क्रोम फिनिश, आकर्षक हेडलैंप और सिल्वर फ्रंट ग्रिल इसे प्रीमियम लुक देते हैं, जो हर एज ग्रुप को पसंद आता है।
Suzuki Access स्कूटर
भारतीय टू-व्हीलर बाजार में अगर किसी स्कूटर ने अपनी अलग पहचान बनाई है, तो वह है Suzuki Access 125। यह न सिर्फ एक किफायती स्कूटर है, बल्कि इसमें स्टाइल, पावर और शानदार माइलेज का अनोखा मेल है। अगर आप एक ऐसा स्कूटर ढूंढ रहे हैं जो रोजमर्रा की जरूरतों के साथ-साथ आपके बजट और कम्फर्ट का भी ख्याल रखे, तो सुजुकी एक्सेस 125 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Suzuki Access के फीचर्स
सुजुकी एक्सेस मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.2 इंच का कलर TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेस्टर दिया गया है लेकिन इसमे नेवीगेशन के फीचर्स नहीं दिए गए है Suzuki Access की एक्स शोरूम कीमत 1,10,000 रुपये है जो साधारण LCD डिस्प्ले वाले राइड कोनेक्ट ऑडिशन से 6,000 रुपये अधिक है ।
Suzuki Access का इंजन
सुजुकी एक्सेस 125 मे देखा जाए तो इसने कोई भी बदलाओ नहीं किया गया है 125 cc मे भी सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है यह इंजन 8.3 bhp का पावर और 10.2Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह स्कूटर 46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है सुजुकी एक्सेस मे आपको पांच कलर ऑप्शन देखने कोमिल जाता है जो की 1 मेटैलिक मैट ब्लैक नंबर 2, मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू, 3 पर्ल ग्रेस व्हाइट, 4 सॉलिड आइस ग्रीन और हाल ही में जोड़ा गया 5 पर्ल मैट एक्वा सिल्वर.
डिस्क्लेमर; इस लेख मे दी गई विभिन्न जानकारी आनलाइन स्त्रोतों पर आधारित है कृपया खरीदने से पहले नजदीकी डीलरशिप से जानकारी प्राप्त कर ले । माडल, कीमत ओर फीचर्स समय के साथ बदलते रहते है ।