भारत में स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के बीच Hero Karizma एक आइकॉनिक नाम रहा है। अब Hero Karizma XMR के रूप में यह बाइक एक बार फिर लौट आई है और वो भी पूरी तरह अपडेट होकर – बेहतर डिज़ाइन, दमदार इंजन और नए जमाने की टेक्नोलॉजी से लैस।
अगर आप एक ऐसी बाइक चाहते हैं जो स्पोर्ट्स लुक के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस दे और बजट में भी फिट बैठे, तो Karizma XMR आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है।
Hero Karizma XMR: डिजाइन और लुक
Hero Karizma XMR अब पहले से ज्यादा एग्रेसिव और मॉडर्न लुक में आई है। इसका फुली फेयर्ड डिज़ाइन, शार्प एरोडायनामिक बॉडी और LED हेडलाइट्स इसे प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक जैसा लुक देते हैं। LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, स्प्लिट सीट्स और स्पोर्टी रियर टेल, मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे डिजाइन देखने को मिल जाते है ।
लुक्स के मामले में ये बाइक Yamaha R15 और Bajaj Pulsar RS200 को सीधी टक्कर देती है।

इंजन और परफॉर्मेंस
इस शानदार बाइक मे 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है । जो 20.4 Nm का जबरदस्त टार्क जनरेट करता है । ओर 6 स्पीड गियरबॉक्स से लेस है ।
फीचर्स जो बनाते हैं इसे खास
Hero Karizma XMR मे आपको मिलती है फुली डिजिटल LCD मीटर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, Bluetooth कनेक्टिविटी, स्लिपर और असिस्ट क्लचडुअल चैनल ABS, LED DRL और टेल लाइट यह सारे फीचर्स आपको राइड पर भरपूर आनंद देते है ।
EMI और फाइनेंस डिटेल
अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हो तो यह बाइक आपके लिये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है ओर इसे EMI प्लान पर भी अपने घर ल सकते हो जिसमे आपको 15,000 से 20,000 रुपये तक के डाउन पेमेंट जमा करके 5,000 से 6,000 रुपये की मंथली EMI प्लान के साथ अपने घर ला सकते हो ।
ओर इस बाइक की कीमत ऑन रोड 1,81,000 रुपये तक की सड़कों पर दिख जाएगी ।