iQOO Neo 10: परफॉर्मेंस का नया तूफ़ान, दमदार फीचर्स के साथ

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और स्टाइल – तीनों में टॉप पर हो, तो iQOO की नई पेशकश iQOO Neo 10 आपकी तलाश को खत्म कर सकती है। इस फोन में है तगड़ा प्रोसेसर, सुपरफास्ट डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन – वो सब कुछ जो एक पावर यूज़र की जरूरत होती है।

iQOO Neo 10 डिज़ाइन और डिस्प्ले

iQOO Neo 10 में आपको मिलता है एक 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका punch-hole design और ultra-slim bezels** इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। 1.5K का रेसोल्यूशन दिया गया है । उर 5500 निट्स की पीक ब्राइट्निस देखने को मिल जाता है । 

iQOO Neo 10 Display
iQOO Neo 10 Display

iQOO Neo 10 प्रोसेसर

Neo 10 में आपको मिलता है नया Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, जो कि अभी का सबसे दमदार चिपसेट है। इसके साथ में है LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज, जिससे आप किसी भी ऐप या गेम को बिना किसी लैग के चला सकते हैं।

रेम की बात करे तो 8GB/12GB ओर स्टोरेज 128/256 GB का दिया गया है । 

iQOO Neo 10 कैमरा

iQOO Neo 10 मे प्राइमेरी कैमरा 50 MP का सोनी का सेन्सर दिया गया है ओर 8 MP का अल्ट्र वाइड सेन्सर दिया गया है ओर बात करे सेल्फ़ी कमेरे की तो इसमे आपको 32 MP का सेन्सर दिया गए है सेल्फ़ी लवर के लिये यह बेस्ट कैमरा है इसके अलावा आप इस फोन से 4K 60 FPS तक विडिओ रिकार्ड कर सकते हो । 

iQOO Neo 10 Camera
iQOO Neo 10 Camera

iQOO Neo 10 बैटरी ओर चार्जर

iQOO Neo 10 मे दमदार प्रोसेसर के साथ इसमे दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है इस फोन मे 7000 mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है ओर इसे चार्ज करने के लिये 120 WATT का फास्ट चार्जर दिया गया है जिससे 0% से 10% कुछ ही मिनटों मे फूल कर देता है ओर पूरे दिन तक आराम से चलता है । 

iQOO Neo 10

भारत में iQOO Neo 10 की शुरुआती कीमत ₹29,999 रखी गई है। यह इसे OnePlus Nord सीरीज़ और Poco F5 जैसे फोन के मुकाबले में काफी मजबूत बनाता है।

Leave a Comment