नई Nissan Micra EV – भारत की सबसे स्टाइलिश और स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार!
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, और इसी के चलते Nissan ने अपनी प्रसिद्ध हैचबैक कार Micra को अब इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने का फैसला किया है। Nissan Micra EV न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि यह स्टाइल, परफॉर्मेंस और किफायती ड्राइविंग का परफेक्ट मेल है।
Nissan Micra EV बैटरी ओर रेंज
नई Micra EV मे आपको 2 बैटरी ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगा इसमे 40 kWh की बैटरी मिलेगी जो 122 hp की पावर ओर 225 Nm का तर्क जनरेट करेगा इसकी रेंज 308 km की होगी ।
दूसरा बाटेरी ओपतीं मे आपको 52 kWh की बैटरी देखने को मिलेगी जो 150 hp की पावर ओर 245 Nm का टार्क जनरेट करता है । इसकी रेंज 408 KM होगी 52kWh वाले मॉडेल मे 100kWh का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसमे सिर्फ 30 मिनट मे 10% से 75 % चार्ज हो जाएगी ।

Nissan Micra EV परफॉरमेंस ओर ड्राइविंग
Nissan Micra EV में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो लगभग 120-225 bhp की पावर जनरेट करती है। इसका टॉर्क इंस्टैंट है, जिससे गाड़ी स्टार्ट करते ही शानदार पिकअप देती है। शहर की सड़कों के लिए यह एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है।
Nissan Micra EV फीचर्स
Nissan Micra EV ने ग्राहकों की सेफ़्टी को द्यान मे रखते हुए इस कार मे 6 एरबैग दिए हुए है ओर इसमे कई फीचर्स भी ही जैसे ABS और EBD इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे कई फीचर्स कार मे देखने को मिल जाते है ।
Nissan Micra EV कीमत
अभी तक कंपनी ने आधिकारिक कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Nissan Micra EV की कीमत ₹8 लाख से ₹12 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। यह कार जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है।