Tecno Pova 5G Curve: दमदार डिजाइन और परफॉर्मेंस वाला बजट 5G स्मार्टफोन

Tecno Pova 5G Curve: दमदार डिजाइन और परफॉर्मेंस वाला बजट 5G स्मार्टफोन

भारत का बजट स्मार्टफोन मार्केट तेजी से 5G की ओर बढ़ रहा है और इसी रेस में Tecno ने अपना नया स्मार्टफोन Tecno Pova 5G Curve लॉन्च किया है। यह फोन न सिर्फ 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है, बल्कि इसमें आपको मिलेगा एक प्रीमियम कर्व्ड डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा । 

इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Tecno Pova Curve 5G के कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, और क्या यह अपने प्राइस रेंज में सबसे अच्छा 5G फोन है

Tecno Pova 5G Curve डिजाइन ओर डिस्प्ले

Tecno Pova Curve 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करे तो आपको इसमे 6.78 इंच की बड़ी कर्व डिस्प्ले देखने को मिल जाता है । ओर इसमे 1300 निट्स की पीक ब्राइट्निस आता है इसके अलावा इसमे गोरेला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया गया है । इस फोन मे 120 Hz का रिफ्रेश रेट ओर 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट मिल जाता है । इस फोन मे आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है 

Tecno Pova 5G Curve प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Tecno Pova Curve 5G Processor
Tecno Pova Curve 5G Processor

Tecno Pova Curve 5G में दिया गया है MediaTek Dimensity 7300  प्रोसेसर, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए एक बेहतरीन चिपसेट है। जो HiOS आधारित Android 13 पर रन करता है । ओर बात करे रेम की तो इसमे 8 GB की रेम मिल जाती है जिसे आप इसे 16 GB तक बड़ा सकते हो । 256 GB का स्टोरेज दिया गया है । 

Tecno Pova 5G Curve बाटेरी ओर चार्जर

Tecno Pova Curve 5G में बड़ी डिस्प्ले के साथ बैटरी का भी द्यान रखा गया है इसमे आपको 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है ओर इसे चार्ज करने के लिये 45Watt का सुपर फास्ट चार्जर भी दिया गया है जिसे आप 30 मिनट मे फूल चार्ज कर सकते हो । एक बार चार्ज करने पर यह फोन 1.5 दिन तक आराम से चल सकता है । 

Tecno Pova Curve 5G Battery & Charger
Tecno Pova Curve 5G Battery & Charger

Tecno Pova 5G Curve कैमरा क्वालिटी

इस फोन मे डुआल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे प्राइमेरी कैमरा 64 MP का दिया गया है ओर 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है ओर बात करे सेल्फ़ी कैमरा की तो फ्रन्ट मे 13 MP का सेन्सर देखने को मिल जाता है ओर आप दोनों कैमरों से 4K 30 FPS तक विडिओ रिकार्ड कर सकते हो । 

Tecno Pova 5G Curve कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

Tecno Pova Curve 5G मे कई सारे फीचर्स दिए गए है जैसे 5G सपोर्ट (Multiple Bands), WiFi 6, Bluetooth 5.1, स्टेरियो स्पीकर्स, DTS साउंड सपोर्ट, In-display Fingerprint Sensor, IP53 Splash Resistant Rating जैसे कई फ़ेअत्यरेस दिए गए है । 

Tecno Pova 5G Curve प्राइस

Tecno Pova 5G Curve को भारत में ₹15,999 – ₹17,999 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, जो इसे भारत के टॉप बजट 5G स्मार्टफोन में शुमार करता है।

Leave a Comment