Zeno EV क्या है? कीमत, फीचर्स और फायदे जानिए एक ही जगह पर
Zeno EV; मार्केट मे ईवी कंपनी ने एंट्री कर ली है मार्केट मे जेनो नाम का एक प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है । पहले यए कंपनी केन्या मे समान को सेल करती थी । अब कंपनी ने भारतीय बाजारों मे भी इसे लॉन्च कर दिया है कंपनी मे Zeno Emara नाम की एलेक्ट्रिक मोटरसकिल को लॉन्च किया है जो भारत मे मौजूद इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर देगी इसमे Ola, Revolt जैसी बाइक को टक्कर देगी
Zeno Emara EV इन लोगों के लिये खास
कंपनी का कहना है की यह बाइक उन लोगों के लिये बेस्ट है जो लोग 100 -150cc की बाइक खरीदते है ओर वेसी परफॉरमेंस चाहते है कंपनी का कहना है की यह बाइक मिड रेंज सेगमेट की बाइक है जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को टारगेट कर रही है ।
Zeno Emara EV के स्पेसिफिकेशन्स
Zeno Emara के फीचर्स की बात करे तो यह बाइक सिंगल चार्ज से 100km तक का रेंगे देती है इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 95kmph है इसमे 190mm का ग्राउन्ड क्लीयरेंस मिलता है इस बाइक मे 250kg तक की पेड़ोल कपैसिटी मिलता है . बात करे बैटरी की तो इसमे 2 kwh के 2 बैटरी देखने को मिल जाता है जो 8 kwh की पावर जनरेट करता है ।

Zeno Emara EV चार्जिंग सिस्टम
Zeno Emara की पहली बाइक है जो मल्टीचार्जिंग सिस्टम के साथ आता है आप इसे घर पर फास्ट चार्ज कर सकते हो ओर इसे Zeno के swap Station से भी चार्ज कर सकते हो कंपनी का कहना है की 2025 के अंत तक देश के कई इलाकों मे चार्जिंग स्टेशन बना देंगे ।
कंपनी का कहना है की 2029 तक हर 25 km तक चार्जिंग स्टेशन बनाने का टारगेट कर रही है यह चार्जिंग स्टेशन अभी शहर के प्रमुख हिस्सों मे होगा ओर पूरे देश मे 20,000 चार्जिंग स्टेशन बनाने पर फोकस है ।
Zeno Emara EV की कीमत
कंपनी ने बताया की यह बाइक 3 तरह प्राइसिंग मे उपलब्ध कराया जाएगा असगर आप इसे होम चार्जिंग के साथ खरीदते हो तो आपको यह बाइक 1,00,000 मे मिल जाएगी लेकिन यह प्राइस सुरुआती 5000 कॉस्टेमबर्स के लिये होगा इसके अलावा यह बाइक 1,19,000 रुपये मे होगा ।
वही अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को Battery AS A Servies के तोर पर खरीदते है तो ऑइसकी कीमत 64,000 रुपये होगी ओर लास्ट प्राइस 74,000 रुपये होगी